
Jamshedpur : जमशेदपुर के सटे कपाली ओपी क्षेत्र में नशा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों को लोग घायल हुए. इस बीच दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद दोनों पक्ष इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचे जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायलों में एक पक्ष से सलमान और उसका साथी सिकंदर शामिल है जबकि दूसरे पक्ष से रेहाना परवीन और उसकी मां वहिदा बेगम को चोट आई है. सलमान और सिकंदर को सिर पर चोट आई है जबकि रेहाना के हाथ पर चाकू से वार किया गया है.
एक पक्ष से घायल सलमान ने बताया कि वह अपने साथी सिकंदर से मिलने जा रहा था. रास्ते में उसने देखा कि राजा, सोनू और राजू मिलकर सिकंदर की पिटाई कर रहे थे. वह बीच-बचाव करने पहुंचा तो सभी ने उसकी भी पिटाई शुरू कर दी. सभी ने ईंट-पत्थर से मारकर घायल कर दिया. इसी बीच सोनू ने अपने पास रखा पिस्टल निकाला और पैर के पास फायरिंग कर दी. गोली जमीन में जा लगी. फायरिंग करने के बाद तीनों फरार हो गए. वहीं दूसरे पक्ष से रेहाना ने बताया कि उनके घर के बाहर सिकंदर और सलमान अन्य युवकों के साथ अक्सर नशा करते है. आज जब उसके भाई राजा ने इसका विरोध किया तो सभी ने उसकी पिटाई कर दी और फरार हो गए. थोड़ी देर बाद सलमान और सिकंदर अन्य युवकों के लेकर उसके घर पहुंचे और घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए आगजनी भी की. उन्होंने घर वालों के साथ मारपीट भी की. इस मामले में कपाली ओपी प्रभारी सतीश ने बताया कि नशे को लेकर मारपीट हुई है. जहां तक फायरिंग की बात है वह गलत है. मौके से किसी तरह का खोखा भी नहीं बरामद किया गया है.



ये भी पढ़ें : Jamshedpur : बार-बार सिलिंग के बावजूद नहीं सुधर रहे डॉक्टर साहब, जेएनएसी ने फिर की कार्यवाई, प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी


