
Bokaro : धनबाद के कोविड-19 वार्ड में इलाजरत कोरोना संक्रमित रेलकर्मी के चास के ब्लाक के पीछे स्थित घर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. स्वास्थ्य विभाग बोकारो की टीम एपिडेमियोलॉजिस्ट पवन श्रीवास्तव के साथ पहुंची.
इसे भी पढ़ें – #CoronaUpdates: झारखंड में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, राज्य में आंकड़ा हुआ 45
सदर अस्पताल लाकर परिजनों के लिये गये स्वैब सैंपल
रेलकर्मी के परिजनों को वाहन से सदर अस्पताल लाया गया. सभी 15 सदस्यों का स्वैब सैंपल लिया गया. सैंपल को जांच के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया. परिजनों को चास स्थित आवास भेज दिया गया. साथ ही सबको होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गयी.
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ एके पाठक ने बताया कि सूचना मिली कि धनबाद कोविड-19 में इलाजरत रेलकर्मी के परिजन चास में रह रहे हैं. संक्रमित रेलकर्मी कुछ दिनों पूर्व चास स्थित अपने आवास आया था. सक्रियता बढ़ाते हुए परिजनों की खोज कर ली गयी. जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर इलाज किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – #Coronavirus : इधर आप खास धर्म के खिलाफ जहर उगल रहे हैं, उधर अरब देश की आपत्ति पर सफाई देनी पड़ रही विदेश मंत्रालय को