
Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के काली मंदिर बल्ले कॉम्पलेक्स के पास रहने वाले दो पड़ोसी आपस में भीड़ गए. घटना के बाद एक पक्ष की ओर से एक सप्ताह के बाद मामला दर्ज कराया गया है.
जान मारने की नियत से मारपीट का आरोप
घटना में वादी मुन्ना राम ने शशि सिंह और निशांत सिंह के खिलाफ जान मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. घटना 2 अक्तूबर की रात के 10 बजे की है. मामले में कहा गया है कि दोनों आरोपी मुन्ना राम के घर में घुस गए थे और उनके साथ मारपीट की थी. घटना के बाद मामला थाने तक नहीं पहुंचा था. शुक्रवार को मामला थाने तक पहुंचा और पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है.


इसे भी पढ़ें- हाथी के हमले में घायल युवकों से मिले विधायक रामदास



