
Hazaribag: हजारीबाग केरोसिन ब्लास्ट में मंगलवार को पांचवीं मौत हुई. ब्लास्ट में घायल उर्मिला देवी (पत्नी महेश महतो) ने रिम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. एक सप्ताह पूर्व महिला को हजारीबाग से रिम्स रेफर किया गया था. इससे पूर्व केरोसिन ब्लास्ट से एक बच्ची समेत चार की मौत हो चुकी है.
यह मामला जोर शोर से विधानसभा में उठा था. जिसके बाद हेमंत सरकार ने मृतक के परिजनों के लिये चार-चार लाख व घायलों के लिये 50-50 रुपये मुआवजे का एलान किया था. जिला प्रशासन की ओर मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि केरोसिन में पेट्रोल मिल जाने की वजह से ब्लास्ट हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने कटकमसांडी प्रखंड के बजिया निवासी टैंकर चालक शंकर यादव और ओरमांझी के रहने वाले तेल के अवैध कारोबारी विद्यासागर साहू उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया है.