
Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शनिवार रात से जारी भारी बारिश तबाही मचा रही है. बारिश की वजह से चैंबूर में दीवार ढहने से 12 और विक्रोली में तीन लोगों की मौत हो गई. अब तक 16 लोगों को बचाया जा चुका है. कई लोग अभी घायल हैं. दीवार के मलबे में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत और बचाव अभियान शुरू हो गया है. दीवार ढहने की दोनों घटनाओं में अब तक 15लोगों की मौत की सूचना है.
भारी बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कों पर जलसैलाब का नजारा है, तो वहीं मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा ठप हो गई है. कई इलाकों में पानी घर में घुस गया है. कई जगहों पर सड़कों पर पानी में कार तैरती हुई दिखी. सड़कों-गलियों से लेकर रेलवे ट्रैकों पर जलजमाव है और घुटनों तक पानी भर आया है. मूसलधार बारिश की वजह से मुंबई के हनुमान नगर से लेकर कांदीवली इलाके में लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है. सुबह-सुबह मुंबई वालों को जलजमाव की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


इसे भी पढ़ेंःGovernment Jobs : बिहार में सरकारी नौकरी के लिए बंपर वैकेंसी, 21 हजार पदों को भरेगा ग्रामीण कार्य विभाग



