
FUFA WC : अर्जेंटीना ने शनिवार की रात ऑस्ट्रेलिया को हराकर फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई. उसने कड़े मुकाबले में 2-1 से जीत हासिल की. अब उसका मुकाबला अंतिम-8 में नीदरलैंड की टीम से होगा. नीदरलैंड ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अमेरिका को हराया था. अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुक्रवार (नौ दिसंबर) को खेला जाएगा

अर्जेंटीना के लिए इस मैच में कप्तान लियोनल मेसी और युवा स्टार जूलियन अल्वारेज ने गोल किया. मेसी ने मैच का पहला गोल 35वें मिनट में किया. सीनियर स्तर पर यह उनका 1000वां मैच था. उन्होंने अपने इस यादगार मैच में गोल कर टीम को जीत दिलाई. उनके 1000 मैच में 779 गोल और 338 असिस्ट हैं. साथ ही अपने पांचवें विश्व कप में उन्होंने पहली बार किसी नॉकआउट मैच में गोल किया है.