
Giridih : गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके के भौराटांड जंगल बुधवार की देर शाम से धू-धू जल रहा है. ग्रामीण अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है. जंगल में आगे लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने पुलिस व वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है. खबर लिखे जाने तक सरकारी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे थे. ग्रामीणों को डर है कि कहीं आग फैलकर उनके घर तक न पहुंच जाये. इलाके के भाजपा नेता महेंद्र वर्मा ने जिला प्रशासन से भौराटांड जंगल में लगी आग को बुझाने का मांग किया है.