
Ranchi: झारखंड में नौकरी देने वाली हर प्रतियोगिता परीक्षा विवादों में घिरी होती है. अब JSSC की ओर से क्लर्क की नियुक्ति के लिये विज्ञापन निकाला है. जिसके फॉर्म की फीस 1000 रुपये है. यह फीस UPSC के जरिये IAS बनने वाली परीक्षा से 10 गुणा ज्यादा है. झारखंड में ‘साहेब’ बनानेवाली JPSC परीक्षा की फीस से 400 रुपये अधिक.

क्या आपको लगता है कि JSSC द्वारा तय फीस की रकम जायज है ?

इस बारे में आप क्या सोंचते हैं ?
हमें लिखें. हम उसे newswing.com पर प्रकाशित करेंगे. ताकि आपकी बात सरकार तक पहुंचे.
अपने विचार लिखने के लिये यहां क्लिक करें-
आप हमें अपनी प्रतिक्रिया वीडियो मैसेज के जरिये भी भेज सकते हैं. जो कम से कम 30 सेकेंड और अधिकतम 2 मिनट का हो. वीडियो की भाषा मर्यादित हो.
वीडियो हमें, इस नबंर 7360005385 पर Whatsapp भी कर सकते हैं. हम उसे भी प्रसारित करेंगे. वीडियो की शुरुआत में अपना नाम, शहर व मोहल्ले का नाम भी बतायें.