
Ranchi : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसका चुनाव 26 सितंबर को होगा. वहीं 25 सितंबर को एजीएम होगी. अभी नोमिनेशन कि प्रक्रिया चल रही है. आज से 13 सितंबर तक नोमिनेशन चलेगा.
इसे भी पढ़ें :Jharkhand News : पथ निर्माण विभाग बदहाल, अभियंताओं का 70 % पद खाली, कैसे होगा काम
16 सितंबर तक नाम वापसी
नोमिनेशन की लिस्ट 13 सितंबर की शाम को फाइनल होगी. चैंबर की ओर से तय शेड्यूल के मुताबिक 16 सितंबर तक सदस्य चुनाव से नाम वापस ले सकेंगे. 25 सितंबर को आमसभा होने के साथ 26 सितंबर को चुनाव होगा.
आम सभा में एनुअल रिपोर्ट पेश की जायेगी. चुनाव के दिन साढ़े तीन हजार से अधिक सदस्य वोट करेंगे. चुनाव के बाद 21 सदस्य कार्यकारिणी समिति में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें :हाईकोर्ट ने सहायक अभियंता 634 पदों पर नियुक्ति में सवर्णों को 10 % आरक्षण को सही ठहराया, एकलपीठ का आदेश खारिज किया
दिसंबर में हुआ था पिछले साल चुनाव
साल 2020 में चैंबर चुनाव दिसंबर में हुआ था. कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के आदेश के बाद चैंबर को तीन महीने का एक्सटेंशन देने का आदेश मिला था. जिस वजह से दिसंबर में चुनाव हुआ था. सामान्य स्थिति में 25 सितंबर तक चुनाव होता है.
इसे भी पढ़ें :हाईकोर्ट ने गुमला की CJM की कार्यशैली पर जताई नाराज़गी, कहा- जिम्मेदारियों से भाग रही हैं