
Patna: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने देर रात को ऑफिस से लौट रहे एक युवक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. मामला गांधी मैदान थाने का है. जानकारी के अनुसार एग्जीबिशन रोड पुल पर हथियार के बल पर अपराधियों ने एक युवक से बाइक और मोबाइल की लूटपाट की.
इसे भी पढ़ें: JHARKHAND CORONA UPDATE: 24 घंटे में सोमवार को मिले 49 नए मरीज, नहीं हुई एक भी मरीज की मौत
इस दौरान फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया है. पीड़ित युवक का नाम दीपक कुमार बताया गया है. संपतचक के रहनेवाले दीपक ने बताया कि वह फ्रेजर रोड स्थित एक निजी कंपनी में एकाउंटेट का काम करते हैं. देर रात देर तक काम निपटाने के बाद घर लौट रहा था. बुलेट से तीन की संख्या में हथियार के बल पर अपराधियो ने बाइक को लूट लिया, जब युवक ने विरोध किया तो अपराधी और युवक में झगड़ा होने लगा. इस विवाद में एक अपराधी से युवक ने कट्टा छीन लिया. वही घबराये अपराधी मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की प्राथमिकी गांधी मैदान थाने में दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

