
Patna : राजधानी के बख्तियारपुर-पटना फोरलेन पर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बुधवार की दोपहर हथियार के बल पर एक स्विफ्ट डिजायर कार और दो मोबाइल फोन लूट लिये. चालक के विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जो उसके पैर में लगी. घायल को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी भेजा गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान नवादा जिले के रजौली निवासी अमित प्रसाद के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है.
घटनास्थल सालिमपुर थाने या खुसरुपुर थाने क्षेत्र की है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. फतुहा डीएसपी राजेश मांझी ने कहा कि घटना की जांच में हमलोग लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि लुटेरों ने ड्राइवर को पैर में दो गोली मारी है.
इसे भी पढ़ें:राज्यसभा में उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस अडिग, नेता जल्द मिलेंगे हेमंत से