
JAMSHEDPUR : पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया थाना अंतर्गत हरदा गांव में दूसरी शादी का पहली पत्नी द्वारा विरोध करने पर व्यक्ति ने बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना में 7 वर्षीय शिवाय टुडू घायल हो गया. घायल अवस्था में शिवाय को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया. शिवाय का एक हाथ टूट गया है और सिर पर भी गहरी चोट आई है. घटना की जानकारी देते हुए शिवाय की मां पारो टुडू ने बताया कि उसके 4 बच्चे हैं पति लोखंड टूडू पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कोई काम नहीं करता है. वो खेती में काम कर परिवार का भरण पोषण करती है. अचानक पति गांव के ही एक महिला से शादी कर घर आ गया. इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस हुई. आक्रोश में आकर पति लोखंड टूडू ने 7 वर्षीय से पुत्र पर डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें शिवाय टूडू का एक हाथ टूट गया. इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
ये भी पढ़ें : मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया सिविल कोर्ट का दौरा, परिसर में सीसीटीवी लगाने का दिया आश्वासन