
Hazaribagh: बरकट्ठा विधानसभा के जयनगर प्रखंड के सतघरवा निवासी रामचंद्र यादव और 8 वर्ष के बेटे की मौत सड़क हादसे में हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक रामचन्द्र अपनी पत्नी और पुत्र के साथ पूजा करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वही उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. मामले की जानकारी के बाद परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है. शव को पैतृक निवास स्थान तिलोकरी लाया गया है. दोनों का शव तिलोकरी लाया गया जहां विधायक अमित यादव और पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने परिजनों से मुलाकात कर मदद का भरोसा दिया.
इसे भी पढ़े:BCCI ने आइपीएल के 14 वें सीजन के मुकाबलों की तारीखें की एनाउंस, चेन्नई में होगा पहला मैच
शव यात्रा मे पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव समेत पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि केदारनाथ यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष जयनगर वीरेंद्र मोदी, भाजपा बेड़ोकला मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, पूर्व सरपंच रामशरण यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अरुण राणा, मुखिया प्रतिनिधि रामेश्वर यादव, संतोष पाण्डेय, रामदेव यादव, मुकेश यादव, ओम प्रकाश यादव, प्रदीप यादव पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष, रामनारायण यादव, अशोक यादव, इन्द्रदेव यादव,चौधरी पासवान, रामनरेश यादव, सीताराम यादव तथा सैकड़ों की संख्या में में शामिल हुए.
इसे भी पढ़े: दलमा अभ्यारण्य में लगी आग, वन विभाग कर रहा है अनदेखी