
Ranchi: कृषि बिल के विरोध में भारत बंद का आह्वान आठ दिसंबर को किया गया है. देश भर के पांच सौ से अधिक संगठनों ने इसका समर्थन किया है. झारखंड में भी भारत बंद की तैयारी की जा रही है. किसान संगठनों से जानकारी मिली है कि शनिवार से इस आंदोलन को तेज कर दिया गया है.
राज्य में विरोध आंदोलन झारखंड राज्य किसान सभा की ओर से की जा रही है, जिसमें अलग-अलग राजनीतिक दलों के किसान संगठन भी शामिल हो रहे हैं. सात दिसंबर को राज्य भर में मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
सीटू के प्रकाश विप्लव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बार बार किसानों को वार्ता के लिये बुलाया, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा. ऐसे में हर वर्ग से अपील है कि किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए भारत बंद करें.
इसे भी पढ़ें :टाइम के कवर पेज पर भारतीय मूल की 15 वर्षीय गीतांजलि राव, किड ऑफ द ईयर चुनी गयीं
प्रकाश के मुताबिक अब तक जो रणनीति बनी है, उसके अनुसार आठ दिसंबर को हाइवे और अन्य प्रमुख सड़कों में प्रदर्शन किया जायेगा. प्रमुख सड़कें बंद की जायेंगी.
उन्होंने कहा कि सिर्फ एक मांग है कि कृषि बिल को रद्द करें. लेकिन सरकार कभी संशोधन तो कभी वार्ता की तारीख दे रही है.
बता दें कि इसके पहले 26 और 27 नवंबर को भी विरोध प्रदर्शन किया गया था.
इसे भी पढ़ें :नहीं रहे वरीय अधिवक्ता और बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद त्रिपाठी