
Giridih : गिरिडीह के तिसरी प्रखंड के लोकायनयनपुर गांव के 40 वर्षीय रवि यादव की मौत मंगलवार की सुबह नयनपुर तालाब में डूबने से हो गयी. तालाब के काफी गहरा होने की वजह से ग्रामीणों को रवि यादव का शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी मिलने के बाद लोकायनयनपुर पिकेट की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें- कोलकाता : सौमित्र चटर्जी की हालत गंभीर, उपचार का असर नहीं हो रहा- डॉक्टर
जेसीबी से मेड़ काटकर बहाना पड़ा तालाब का पानी, तब निकाला जा सका शव
तालाब में पानी अधिक रहने के कारण पुलिस के सुझाव पर तालाब की मेड़ को जेसीबी से काटा गया. मेड़ काटने के बाद जब काफी पानी बाहर निकला, तब शव को तालाब से निकाला जा सका. बताया जा रहा है कि रवि अहले सुबह खेती के लिए घर से निकले थे. खेत में काम के बाद वह घर लौटने से पहले तालाब के पास जाकर हाथ-पांव धोने लगे. इसी दौरान रवि का पांव फिसल गया और वह तालाब में डूब गये.
इसे भी पढ़ें- ग्रामीण विकास विभाग ने 31 दिसंबर तक 40 लाख मानव दिवस सृजित करने का बनाया टारगेट
शव देख बेहोश हो गयी पत्नी
घटना के वक्त तालाब के पास रवि की भाभी भी मौजूद थीं. रवि को तालाब में डूबता देख उनकी भाभी समेत कई लोग मदद के लिए पुकारने लगे. पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ तालाब के पास जुट गयी. इस बीच मृतक की पत्नी भी तालाब के पास पहुंची और पति के शव को देखकर बेहोश हो गयी.
इसे भी पढ़ें- हरियाणा: निकिता हत्याकांड के विरोध में बल्लभगढ़ में हाइवे जाम, एसआइटी गठित