
MUMBAI : फिल्म निर्माता फराह खान ने कहा कि उनकी बेटी आन्या ने पशुओं के स्केच बनाकर 2.5 लाख रुपये जुटाए हैं जिसे वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण बेघर और आवारा पशुओं को खाना खिलाने में दान देगी.
Slide content
Slide content
Over a 100 sketches done n a little more than 2 n a half lakhs collected n donated!! Thnk you to all the generous contributors ♥️Anya is ready for round 2 of orders.. #sketchapet #sketchforcharity .. video shot by… https://t.co/bkIQU1dcUT
— Farah Khan (@TheFarahKhan) May 12, 2020
फिल्म निर्माता ने पिछले महीने सोशल मीडिया पर बताया था कि आन्या ने एक जानवर का स्केच बनाने और उसे 1,000 रुपये में बेचने का फैसला किया है ताकि आवारा पशुओं की मदद की जा सके.
इसे भी पढ़ेंः #Corona_Updates : ओडिशा में 101 और राजस्थान में 87 नये मामले, अनेक स्थानों पर कर्फ्यू जारी
फराह ने बुधवार को बताया कि उनकी बेटी ने अभी तक 100 स्केच बना लिए हैं और वह अगले स्केच बनाने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में एक वीडियो उनकी दूसरी बेटी दीवा ने बनाई है.
फराह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘100 से ज्यादा स्केच बना लिए गए हैं तथा ढाई लाख रुपये जमा किए गए और दान दिए गए. इस उदारता के लिए आप सभी का शुक्रिया. आन्या स्केच बनाने के दूसरे चरण के लिए तैयार है. यह वीडियो दीवा कुंदर ने बनाई है.’’
आन्या के बनाए स्केच को अभी तक जोया अख्तर, गौरी खान, अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, सोनू सूद, अदिति राव हैदरी, सोनाली बेंद्रे बहल, रवीना टंडन, ताहिरा कश्यप समेत कई बॉलीवुड हस्तियां खरीद चुकी हैं.
इसे भी पढ़ेंः पश्चिम सिंहभूम से 42 प्रवासी मजदूर भेजे जायेंगे राजस्थान, तैयारी शुरू