
Mumbai : ‘पुरानी हवेली’ और ‘तहखाना’ जैसी हॉरर फिल्मों के लिए चर्चित सात ‘रामसे ब्रदर्स’ में से एक, श्याम रामसे का बुधवार सुबह को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. गौरतलब है कि 67 वर्षीय श्याम रामसे न्यूमोनिया से पीड़ित थे.
इसे भी पढ़ें- #LIC की जमापूंजी भी लुटने की कगार पर, ढाई माह में हुआ 57000 करोड़ का नुकसान
तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में किया गया था भर्ती
उनके एक संबंधी ने बताया कि श्याम रामसे का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से बुधवार सुबह ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जिसके बाद न्यूमोनिया से उनका अस्पताल में देहांत हो गया. श्याम रामसे के परिवार में उनकी दो बेटियां साशा और नम्रता हैं.
इसे भी पढ़ें- आंगनबाड़ी आंदोलन : हेमंत के समर्थन से कांग्रेस के बदले बोल, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा “ बड़े भाई की भूमिका में रहेगा JMM”
कई हॉरर फिल्मों का किया था निर्देशन
श्याम भारतीय सिनेमा में हॉरर फिल्मों की वजह से लंबे समय तक एक खास जगह रखने वाले रामसे ब्रदर्स में से एक थे. रामसे ब्रदर्स ने 1970 और 1980 के दशक में कम बजट में हॉरर फिल्में बनाईं जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा.
माना जाता है कि इन हॉरर फिल्मों के पीछे असली सोच श्याम रामसे की होती थी. उन्होंने ‘दरवाजा’, ‘पुराना मंदिर’, ‘वीरना’ और ‘द जी हॉरर शो’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.