
Ranchi : चेन्नई के महात्मा गांधी मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. रांची लौटने को तैयारी हैं. बस ठंड कम होने का इंतजार किया जा रहा है. मंत्री जगन्नाथ महतो से मिलने उनका पूरा परिवार चेन्नई गया था. परिजनों का कहना है वह कोरोना से उबर कर स्वस्थ हैं.
शिक्षा मंत्री से मिलने उनकी पत्नी बेबी देवी, तीनों पुत्रियां, भतीजा प्रदीप महतो, दिवाकर महतो व अजय कुमार महतो सहित मंत्री के दामाद भी चेन्नई पहुंचे हैं. मंत्री से मुलकात के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी ने बताया कि झारखंड में अभी बहुत ठंड है. ठंड में थोड़ी कमी होने के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो घर लौटेंगे.
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार अब वे पूरी तरह से ठीक हैं, लेकिन झारखंड सरकार व स्वजनों ने उन्हें कुछ और दिन आराम करने की सलाह दी है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद कहा है कि जब तक ठंड में थोड़ी कमी न आए तब तक वे चेन्नई में ही आराम करें. चेन्नई का मौसम फिलहाल रांची की तुलना में गर्म है, जिससे उन्हें लाभ मिल रहा है.