
Ranchi: जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय में हुई. बैठक के कुल 8 मामलों की समीक्षा की गयी. इनमें से 5 मामलों पर सहमति मनी. वहीं, शेष तीन मामलों में दस्तावेजों में त्रुटि पायी गयी.
जिस वजह से तीन मामलों पर विचार नहीं हो पायी. जिसके बाद उपायुक्त छविरंजन ने आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रस्ताव अगली बैठक में लाने को कहा है.
इसे भी पढ़ें :कोरोना संकट के बीच आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी


बैठक में स्थापना उप समाहर्त्ता, उप समाहर्त्ता, जिला सामान्य शाखा, रांची, जिला कल्याण पदाधिकारी, रांची, राज्यकर पदाधिकारी, अन्वेषण ब्यूरो, रांची, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, रांची एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे.


इसे भी पढ़ें :IPL 2021 के दूसरे हाफ की तारीखों का हुआ खुलासा, जानें कब होगा पहला मैच