
Jharkhand: झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे की ठगी करने वाले शातिर साइबर अपराधी लियाकत को रांची पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड के जामताड़ा की तरह उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी साइबर अपराधियों का एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है. इसी गिरोह ने झारखंड के डीजीपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर कई लोगों से पैसे की डिमांड की थी.
झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा के नाम से फर्जी फेसबुक पर अकाउंट बनाने वाले अपराधी को रांची पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम लियाकत (24) है. इसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ेःCM हेमंत कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुटे, की डॉक्टरों से बात


एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते 18 मई को डीजीपी नीरज सिन्हा के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों के फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेज कर मैसेंजर के माध्यम से फोन पे और बैंक के अकाउंट नंबर पर रुपए की मांग की जा रही थी. इस मामले में धुर्वा थाना में मामला दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर डीएसपी यशोधरा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया.पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मथुरा से साइबर अपराधी लियाकत को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी ने इस कार्य में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है




एसएसपी ने बताया कि साइबर सेल की टीम ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान के डिघ पुलिस की मदद से कार्रवाई करते हुए मथुरा जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के मडोरा गांव के रहने वाले साइबर अपराधी लियाकत (24)को गिरफ्तार किया।पुलिस ने उसके पास से अलग-अलग कंपनियों के चार मोबाइल फोन बरामद किया है.
इसे भी पढ़ेःNews Wing Impact: इंटरनेशनल फुटबॉलर संगीता को मिला खेल मंत्रालय का सहारा, ईंट भट्ठे पर कर रही है काम