
Darbhanga : जिले के एसएसपी ने शराब तस्करों और कारोबारियों पर नकेल न करने को लेकर दो थानाध्यक्षों पर बड़ी कार्रवाई की है. तिलकेश्वर व मोरो ओपी प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है.
तिलकेश्वर ओपी के सब इंस्पेक्टर अखिलेश राय को मद्य निषेध को क्रियान्वित करने में लापरवाही बरतने तथा पंचायत चुनाव के दौरान संदिग्ध आचरण के आरोप में निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की गयी है.
इन्हें 10 वर्ष तक थाना प्रभारी पद के लिए वंचित कर दिया गया है. वहीं, मोरो थानाध्यक्ष शम्भूनाथ प्रसाद को मद्य निषेध के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है.


इसे भी पढ़ें:हाइकोर्ट ने जेपीएससी मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने से किया इंकार




इनके विरुद्ध भी विभागीय करवाई शुरू की जाएगी. इन्हें भी 10 वर्ष तक थाना प्रभारी पद के लिए वंचित कर दिया गया है.
वहीं घनश्यामपुर थाना के चौकीदार विजय कुमार पासवान द्वारा पाली गांव के ओम प्रकाश महतो शराब माफिया के विरुद्ध थाना एवं वरीय पदाधिकारियों को सूचना नहीं देकर संदिग्ध आचरण का परिचय दिया गया. इसके लिए इन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:वर्ष 2022 की सरकारी छुट्टी घोषित, कर्मचारियों को 33 दिन का अवकाश