
Ranchi: सिमडेगा में गुप्त सूचना के आधार पर प्रशासन ने एक किराने की दुकान में छापेमारी की. एक्सपायरी प्रोडक्ट और प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बिक्री को ले एसडीओ महेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
छापामारी अभियान के क्रम में खैरन टोली स्थित एक किराना दुकान में कई एक्सपायरी प्रोडक्ट और प्रतिबंधित उत्पाद जब्त किये गये हैं.
इसे भी पढ़ें :जानिए, कितनी महंगी हो गयी है ‘दो जून’ की रोटी
बताया गया कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि उक्त दुकान पर एक्सपायरी डेट के खाद्य सामग्री बेचे जा रहे हैं तथा समानों की जमाखोरी की जा रही है. इसी सूचना पर की गयी कार्रवाई में दुकान से काफी संख्या में एक्सपायरी डेट के तेल, मसाला, बिस्कुट, कोल्डड्रिंक्स व प्रतिबंधित तम्बाकू आइटम्स जब्त किये गया.
एसडीओ ने कहा कि दुकानदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. मौके पर एफएसओ मंजर हसन, थाना प्रभारी दयानंद कुमार,ईओ देवकुमार राम आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें :अनलॉक शुरू हुआ तो पटना में उमड़ पड़ी भीड़