
Ranchi: DAY-NULM योजना अंतर्गत 22 से 31 अक्तूबर तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में शहरी समृद्धि उत्सव, 2021 के तहत झारखंड का भी पैवेलियन होगा. इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी तथा स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाना है.
झारखंड की सभी नगर निकाय क्षेत्र से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इस शहरी समृद्धि उत्सव मेला में अपना उत्पाद ले जाना अनिवार्य है. बिक्री हेतु सभी सामग्री का कम से कम एक जैसा 25-50 पीस होना जरूरी है. सामान की गुणवत्ता को देखते हुए सामान का चयन किया जाएगा.
इस बारे में नगरीय प्रशासन निदेशालय (DMA) द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि झारखंड राज्य की शहरी क्षेत्र की सभी इच्छुक स्वयं सहायता समूह की महिलाएं 16 अक्टूबर को अपना उत्पाद नगरीय प्रशासन निदेशालय (DMA) के जुपमी बिल्डिंग,धुर्वा, रांची स्थित कार्यालय में प्रदर्शित करने के लिए लेकर जा सकती हैं.
इसे भी पढ़ें – PMO में अमित खरे की नियुक्ति रघुवर दास को चोट है या उनका प्रायश्चित!