
Ranchi : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज सभी हाइकोर्ट, सिविल कोर्ट, सब डिवीजन कोर्ट समेत कुछ चिन्हित जगहों में हुआ. झालसा की निगरानी में राज्य में लोक अदालत संपन्न हुआ. झालसा से जानकारी मिली कि लोक अदालत में दो लाख 20 हजार 183 मामलों का निष्पादन हुआ. जिसमें एक लाख 80 हजार 807 मामले प्री लेटिगेशन के रहे. वहीं, पूर्व से लंबित 39, 379 मामलों का निष्पादन हुआ. कुल राशि 231 करोड़ वसूली गयी. वहीं, रांची यूनिवर्सिटी के आठ मामलों का निष्पादन हाइकोर्ट में किया गया. रांची यूनिवर्सिटी की ओर से एक करोड़ 38 लाख का भुगतान भी किया गया.
Slide content
Slide content
पहले ही झालसा की ओर से लगभग लोक अदालत मे शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया था. लोगों को जारी नोटिस में अधिकतर मामले भरण-पोषण, जमीन, पारिवारिक मुद्दे समेत उत्पाद अधिनियम के वाद, वन अधिनियम, चेक बाउंस, बिजली संबधी मुद्दे, बैंक लोन, भू अधिग्रहण आदि शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें:समस्याओं के निराकरण के लिए बनाये गये कॉल सेंटेर में दो महीने में 3, 226 मामले दर्ज हुए, 2 549 का हुआ समाधान