
Jamshedpur : बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग में अवैध शराब चुलाई के खिलाफ आबकारी विभाग ने सोमवार को छापेमारी की. इस दौरान तीन अवैध महुआ चुलाई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया, साथ ही भट्टियों के आसपास रखी गयी शराब और चुलाई योग्य जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया गया. विभाग की टीम ने मौके से महुआ शराब भी बरामद किया है. इस मामले में अवैध चुलाईकर्ताओं के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया है. यह छापामारी अभियान जिले के सहायक उत्पाद आयुक्त एके मिश्रा के निर्देश पर चलाया गया. इस दौरान सात हजार किलोग्राम जावा महुआ और डेढ़ सौ लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें – बिहार : नवादा में 4 साल की मासूम से दरिंदगी, बच्ची अस्पताल में भर्ती