Uncategorized

रांचीः नव वर्ष मेला “एमिटी कार्निवल 2018” बुकलेट का विमोचन 

Ranchi: एक्वा वर्ल्ड द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं नव वर्ष मेला एमिटी कार्निवल बुकलेट का विमोचन मछली घर में किया गया. विमोचन कार्निवल आयोजन समिति के प्रधान संरक्षक प्रतुल शाहदेव और अन्य सदस्यों ने किया. “एमिटी कार्निवल 2018″ 23 दिसंबर से 2 जनवरी तक सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा. मस्ती और उमंग के इस मेले में सभी वर्गों के लिए ढेर सारी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जहां बच्चों के लिए पेंटिंग कंपटीशन, ड्राइंग कंपटीशन, हैंड राइटिंग कंपटीशन, टैटू कंपटीशन और आइसक्रीम,चिप्स,चाकलेट ईटिंग कंपटीशन आयोजित किये जाएंगे. वहीं युवाओं के लिए फैशन शो,फेस ऑफ द ईयर, करोके नाइट कंपटीशन जैसी ढेरों प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. 

इसे भी पढ़ेंः JMM का खुलासाः गृह मंत्रालय ने रघुवर सरकार को वापस किया भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल 2017, हेमंत बोले- CM को एक क्षण भी पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं

29 दिसंबर को रांची फेस ऑफ दी ईयरका चुनाव होगा

इस प्रतियोगिता में 16 वर्ष से ऊपर की लड़कियां भाग ले सकती हैं. पैरेंट्स के लिए भी ढेर सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिसमें प्रमुख रूप से बेस्ट प्रपोजल कंपटीशन, बेस्ट कपल डांस कंपटीशन, बेस्ट साड़ी कंपटीशन, बेस्ट स्किन कंपटीशन, बेस्ट सनग्लास कंपटीशन, बेस्ट नेकलेस कंपटीशन मुख्य रूप से आयोजित किये जाएंगे. ग्रैंड पेरेंट्स के लिए भी अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जहां दादी “ओ मेरी जोहरा जबी तू “गीत की धुन पर कैटवाक करेंगी, जबकि दादा जी बुड्ढा होगा तेरा बापके धुन पर कैटवॉक करेंगे.

ये थे मौजूद 

ऑफिशियल बुकलेट विमोचन के अवसर पर मुख्य रुप से सत्यप्रकाश चंदेल, शुभोजीत देव, धीरज कुमार, संतोष कुमार, सुमित रूंगटा, रिंकू गुप्ता, रितिका और तूलिका मौजूद थे.

न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button