
Patna: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन में सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. विपक्ष ने सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही के बहिष्कार का एलान किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब जनहित के सवालों और विधायकों के सम्मान के मसले पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती तो कार्यवाही में शामिल होने का कोई मकसद नहीं बचता.
तेजस्वी के इस ऐलान के साथ यह साफ हो गया कि विपक्ष झुकने वाला नहीं है. महागठबंधन में शामिल आरजेडी के साथ कांग्रेस और वाम दल तेजस्वी के स्टैंड के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. मंगलवार को भोजन अवकाश के बाद सदन की कार्यवाही विपक्ष के बगैर चली थी, ऐसे में इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि आज भी विपक्ष के बगैर सदन की बैठक होगी. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा इस मामले पर कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुला सकते हैं. तेजस्वी ने कहा है कि विपक्ष सदन में नहीं जाएगा लेकिन विधानमंडल परिसर में मौजूद रहेगा.