
Patna : आर्थिक अपराध इकाई की टीम थानेदार के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वैशाली के लालगंज के थानेदार चंद्र भूषण शुक्ला पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में उनके तीन ठीकानों पर रेड चल रही है.
अवैध शराब कारोबारियों से संबंध रखने में संदिग्ध पाए गए लालगंज के वर्तमान थाना अध्यक्ष के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया. लालगंज थानेदार के खिलाफ 30 नवंबर को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया. कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद बुधवार सुबह सुबह से ही थानेदार के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. छापेमारी लालगंज थाना परिसर व आवास, छपरा शहर स्थित आवास सिवान के रघुनाथपुर स्थित पैतृक मकान की तलाशी ले रही है.
आर्थिक अपराध ईकाई की टीम एसटीएफ के साथ मिलकर आज सुबह आठ बजे से छापेमारी में लगी है. आरोपित चंद्र भूषण शुक्ला से पूछताछ जारी है. छापेमारी के दौरान विजिलेंस की टीम ने कई कागजात भी जब्त किये हैं. हालांकि इस मामले में छापेमारी टीम के सदस्य कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.