
Patna: बिहार की आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सोमवार को पटना के खनिज विकास पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उनपर 2006 बिहार में लोक सेवक के रूप में कार्यरत सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा पर आरोप है कि उन्होंने आय से 68.32 परसेंट अधिक संपत्ति अर्जित की है, जो लगभग 89 लाख 88000 रुपए है. जो उन्होंने बालू के अवैध उत्खनन परिवहन व भंडारण तथा गैर कानूनी व्यापार अर्जित की है.
इसे भी पढ़ें : President Fleet Review 2022: विशाखापत्तनम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की नौसेना बेड़ा की समीक्षा
उनके खिलाफ कोर्ट के आदेश पर बीते 17 तारीख को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. उनके तीन ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. इनमें औरंगाबाद स्थित पैतृक गांव योद्धा बिगहा, पटना के रूपसपुर इलाके में स्थित वेद नगर मोहल्ले के किराए के मकान में, यहां उनका परिवार रहता है तथा पटना के विकास भवन सचिवालय स्थित कार्यालय में छापेमारी की जा रही है.

