
New Wing Desk : भोजीवुड के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के साथ धमाल मचाने के बाद पंजाबी क्वीन शिप्रा योयल अब लिजेंड पंजाबी सिंगर बब्बू मान के साथ जलवा बिखेरने आ रही है. इसे लेकर ब्लू बीट्स स्टूजियोज ने एक पोस्टर रिलीज किया है. जो कि शुप्रिया गोयल और बब्बू मान के अपकमिंग एलबम का है. दरअसल, शिप्रा गोयल और बब्बू मान को लेकर ‘इतना प्यार करुंगा’ गाना बनाया जा रहा है, जिस पर सबकी निगाहें टीकी है. इधर, शिप्रा गोयल, बब्बू मान के साथ अपने कोलैबरेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं.
बब्बू मान की अगली म्यूजिक कम्पोजर भी हैं शिप्रा
‘इतना प्यार करुंगा’ म्यूजिक सांग में शिप्रा गोयल ने अपनी सुरीली आवाज दी है. साथ ही बब्बू मान के साथ उनकी अगली म्यूजिक कम्पोजर भी हैं. टाइटल से अनुमान लगाया जा सकता है कि ये सांग एक सॉफ्ट रोमांटिक गीत होने वाला है, जिसमें शिप्रा गोयल और बब्बू मान भी अभिनय करते नजर आयेंगे. हालांकि, सांग की रिलीज डेट अभी जारी नहीं किया गया. वहीं, जल्द ही इस गाने के कलाकारों को भी रूबरू कराया जायेगा.



‘रोमांटिक राजा’ में खेसारीलाल के साथ रिलीज हुई थी शिप्रा



‘इतना प्यार करुंगा’ सांग के गीत कुणाल वर्मा द्वारा लिखे गये हैं, जबकि सांग का म्यूजिक वीडियो अभिजीत वघानी के साथ आर स्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है. शिप्रा गोयल और बब्बू मान के फैंस बेसब्री से इस सांग के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ब्लू बीट्स स्टूडियोज ने ही भोजवुड के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के साथ शिप्रा गोयल को ‘रोमांटिक राजा’ गाने से रिलीज किया था, जो कि खूब वायरल भी हुआ था.
ये भी पढ़ें- CBI Raid: राबड़ी देवी ने खोया आपा, घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे राजद कार्यकर्ता को मारा थप्पड़