
Bettiah : मद्य निषेध टीम पटना व मझौलिया पुलिस के सहयोग से अहले सुबह बेतिया मोतिहारी मुख्य पथ नेयाज मियां की चिमनी के पास एनएच 727 पर वाहन जांच के दौरान दिल्ली से आ रहे ट्रक से अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर WB 73G 0567 पर जरनेटर के चार खोखा में करीब 400 कार्टून (करीब आठ हजार 954 अंग्रेजी शराब की बोतल) कुल 3061.08 लीटर शराब जब्त की गयी. इसका मूल्य करीब 12 लाख रुपये बताया जा रहा है. ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विरुद्ध छापेमारी शुरू कर दी है. यह शराब की खेप दिल्ली से मोतिहारी जा रही थी.
इसे भी पढ़ें:UP में सपा, कांग्रेस, बीएसपी को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए दो पूर्व मंत्री सहित 5 बड़े नेता