
Motihari : प्रवर्तन निदेशालय ने भाकपा माओवादी के नेता की 40 लाख की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए उत्तर बिहार के पश्चिमी जोनल कमिटी के प्रवक्ता व हार्डकोर नक्सली नेता रामबाबू राम के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है. उन पर जबरन वसूली को लेकर धनशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. वह पिछले कई सालों से पुलिस की पकड़ से बाहर है.
गौरतलब है कि नक्सली नेता रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ प्रहार के ऊपर बिहार के विभिन्न थाना में 28 मामले दर्ज हैं. नक्सलियों के सम्पर्क में आने के बाद उसने वर्ष 2001 में हथियार उठा लिया था. इसके बाद से वह भूमिगत है. रामबाबू राम का नाम 23 जून 2005 में हुए मधुबन धमाके के बाद चर्चा में आया था.
इसे भी पढ़ें:झारखंड राइफल एसोसिएशन पर लापरवाही से आर्म्स लाइसेंस के लिए सर्टिफिकेट जारी करने का आरोप, JOA ने रद्द की मान्यता
