
Ranchi : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंलगवार को जेयूएसएनएल एमडी से मुलाकात की. श्रमिकों का नेतृत्व संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने किया. इस दौरान एमडी केके वर्मा को जानकारी दी गयी कि जोन संचरण में कार्यरत एजेंसी सनसिटी मनमानी कर रही है. श्रम विभाग द्वारा निर्धारित मजदूरी दर न देना, समय पर भुगतान का न होना, वहीं 2017 से लंबित एरियर का भुगतान नहीं होना आदि समस्याएं भी बतायीं.
संघ ने बताया कि रांची, जमशेदपुर, दुमका, मेदिनीनगर, हजारीबाग जोन के ग्रिड में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों की स्थिति बद से बदतर है. एजेंसी की मनमानी पर तत्काल लगाम लगाना जरूरी है.
इसकी जानकारी देते हुए अजय राय ने कहा कि अगर समय रहते मजदूरों की इन सब समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो संघ को मजबूरन आंदोलन की ओर रुख करना होगा.


इसे भी पढ़ें :सदन में बंधु ने कहा- मनीष जायसवाल और जयंत सिन्हा जमीन कब्जा की कोशिश कर रहे, भाजपा विधायकों ने किया हंगामा

