
Ghatshila : कालिकापुर बाजार में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला फिर गरमा गया है. मंगलवार को गांव के किसी व्यक्ति ने उपायुक्त को ट्वीट कर शिकायत की कि कालिकापुर में पुराना थाना के समीप सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर भवन बनाया जा रहा है. शिकायत मिलने पर उपायुक्त ने सीओ इम्तियाज अहमद को निर्देश दिया कि वे अतिक्रमण की जांच कर कारवाई करें. डीसी के निर्देश पर सीओ अंचल अमीन के साथ कालिकापुर पहुंचे. जांच में पाया ग या कि हरीश भकत नामक व्यक्ति सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रहा है, बाजार में ग्रामीणों ने सीओ को बताया कि पूरे बाजार क्षेत्र में दर्जनों लोगों ने सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया है. सभी की मापी कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाये.सीओ ने हरीश भकत को कड़ा निर्देश दिया कि तुरंत अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा सरकारी जमीन अतिक्रमण का केस दर्ज किया जाएगा, उन्होंने कहा कि कालिकापुर में सरकारी जमीन की विस्तृत मापी कराकर अतिक्रमण हटाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें – ऐसा भी क्या गुस्सा : नशे में दोस्त ने बाइक से गिरा दिया तो जान ही ले ली
