
Giridih: मुफ्फिसल थाना इलाके के एक गांव में एक मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. पीड़िता के साथ दुष्कर्म का आरोपी युवक धनबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि आरोपी युवक को पुलिस धनबाद से गिरफ्तार करने में सफल रही. जानकारी मिली है कि आरोपी युवक किट्टू कुमार धनबाद का रहने वाला है. लेकिन मुफ्फसिल थाना के इलाके के एक पानी फॅक्टट्री में किराये में रहता था. इसी किराया के मकान में आरोपी युवक ने पीड़िता को मकान में ले गया. घटना बीते रविवार की बतायी जा रही है. लेकिन पीड़िता की मां ने घटना की जानकारी कल पुलिस को दे दी है. इसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और आरोपी को धनबाद से गिरफ्तार कर गिरिडीह लेकर आ गयी. जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने पीड़िता को अपने किराया के कमरे में ले जा कर दुष्कर्म किया है. पीड़िता ने अपने साथ हुए घटना की जानकारी को इशारे में बतायी. इस हैवानियत को अंजाम देने के बाद आरोपी धनबाद से फरार हो गया था. वही पीड़िता के कपड़े भी फ़टे हुए थे.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह:रिकार्ड रुम में पंजी-2 की नकल निकालने पहुंचे ग्रामीणों ने किया हंगामा, दडांधिकारी ने संभाली स्थिति