
New Delhi : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क सातवीं बार पिता बने हैं. एलन मस्क और उनकी पार्टनर, हॉलीवुड सिंगर ग्रीम्स सरोगेसी के जरिए बेटी के माता पिता बने हैं. एलन का ये सातवां जबकि ग्रीम्स का दूसरा बच्चा है. बीते साल दिसंबर में उनके घर ये बच्ची आई थी लेकिन तब उन्होंने इस बात को छुपाकर रखा था. अब वैनिटी फेयर मैगजीन से बातचीत में ग्रीम्स ने इसकी जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें:झारखंड हाइकोर्ट ने की टिप्पणी- 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की सीबीआइ जांच करायी जाये
एक बार फिर रखा अजीब नाम


टेस्ला के मालिक एलन और ग्रीम्स ने अपनी बेटी का नाम Exa Dark Sidereal रखा है. वहीं उन्होंने इस बेटी का निकनेम Y रखा है. दो साल पहले एलन और ग्रीम्स बेटे के माता-पिता बने थे.




उन्होंने बेटे का नाम X AE A-12 रखा था. दोनों ही नाम आपको अजीब लगेंगे लेकिन एलन ने उनके ऐसे ही नाम रखे हैं.
इसे भी पढ़ें:रिम्स के सेंट्रल लैब में काम ठप, खत्म हो गया टेस्टिंग करने वाला केमिकल
बेटी के नाम का मतलब
ग्रीम्स ने अपनी ने बेटी के नाम के मतलब के बारे में बताया है कि Exa सुपरकंप्यूटिंग टर्म exaFLOPS से ली गई है. वहीं sidereal शब्द का मतलब है ब्रह्माण्ड का सही समय, स्टार और डीप स्पेस का समय, जो धरती से अलग है. Siderael ग्रीम्स की फेवरेट मूवी लॉर्ड ऑफ द रिंग्स से उनके फेवरेट किरदार Galadriel को भी समर्पित है.
इसे भी पढ़ें:26 महीने से राज्य में महिला आयोग कार्यरत नहीं : नीरा यादव
पहली पत्नी के बच्चों के भी ऐसे ही अजीब नाम
एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से पांच बेटे हैं. जिसमें दो जुड़वां और तीन ट्रिप्लेट्स हैं. इन पाचों के नाम भी कुछ ऐसे ही हैं जो किसी को भी अजीब लगेंगे. इन बच्चों के नाम Xavier Musk, Griffin Musk, Kai Musk, Saxon Musk और Damian Musk हैं.
इसे भी पढ़ें:चूड़ी पहन लो और विधवा विलाप जैसे शब्द का इस्तेमाल बंद हो, ऐसे प्रतीकात्मक शब्द महिला सम्मान के विरुद्ध
एलन और ग्रीम्स का हो चुका अलगाव
बताया गया है कि एलन और ग्रीम्स का बीते साल सितंबर में अलगाव हो चुका है. अलगाव के बाद दोनों माता-पिता बने हैं.दोनों ने तीन सालों तक रिश्ते में रहने के बाद अपना रिश्ता खत्म कर लिया था. हालांकि बाद में ग्रीम्स ने कहा था कि वो और एलन फिर से साथ हैं.
इसे भी पढ़ें :रांची के सोनाहातू में है ढाई हजार वर्ष पुराना मेगालिथिक साइट, सरकार ने संरक्षण की बनाई योजना