
Patamda : बिजली विभाग अब अवैध हुकिंग और बिजली चोरी के खिलाफ सतर्क हो गया है. पूरे जिले में इसके विरोध में अभियान चलाने का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरूवार को पटमदा थाना क्षेत्र के रांगाटांड़ और पटमदा बाजार में छापामारी अभियान चलाया गया. हुकिंग कर बिजली का उपयोग करने और अन्य कारणों से पकड़े गए रांगाटांड़ के 7 और पटमदा के एक उपभोक्ता के खिलाफ बिजली विभाग को करीब 62 हजार रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में जेई सुरेश प्रसाद चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
इनपर हुआ केस
आरोपियों में पटमदा बाजार के रहने वाले मदन महतो, रांगाटांड़ के रहने वाले अभिलाष महतो, मनोहर महतो, लागर महतो, रतन महतो, मंगल महतो और रूटुलाल महतो शामिल हैं.


अभियान में ये थे शामिल


छापेमारी अभियान में सहायक अभियंता अमरजीत प्रसाद, कनीय अभियंता सुरेश प्रसाद चौधरी, लाइनमैन प्रीतम भारती, सारथी पुरूष, सुरेश कुमार रजक व मोहम्मद महमूद आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- पटमदा : डीजल-पेट्रोल का वैट नहीं घटा, रांगाटांड़ में भाजपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान