
Bahragoda : बहरागोड़ा के भूतिया पंचायत अंतर्गत फुलकुसमा गांव के किसानों की खेत में सिंचाई के लिए उपयोग होने वाले 25 केवीए ट्रांसफार्मर पीछले एक महीनों से खराब पड़ा था. इसपर किसान खेती करने को लेकर काफी चिंतित थे. किसानों ने ट्रांसफार्मर जलने की सूचना भाजपा नेता राम मुर्मू को दी थी. उन्होंने सांसद विद्युत वरण महतो से संपर्क साधकर यथाशीघ्र ट्रांसफार्मर बदलवाने का आग्रह किया था . सांसद ने इसे गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए किसानों को अविलंब नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने के लिए बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए . शनिवार को बिजली विभाग ने गांव के किसानों को नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया. ट्रांसफार्मर मिलते ही किसानों में खुशी का माहौल बन गया.
इसे भी पढ़ें- बिष्टूपुर में ट्रक की चपेट में आकर घायल स्कूटी सवार की मौत, आदित्यपुर का रहने वाला था मनीष