
Ranchi: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटों की गिनती जारी है. अबतक के रूझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी अकेल बहुमत के आंकड़ें को पार करती नजर आ रही है.
मोदी लहर में विपक्ष बिखरा दिख रहा हैं. वहीं बीजेपी में जीत का जश्न दिखायी दे रहा है. नेता हो या कार्यकर्ता सभी जश्न के माहौल में डूबे हैं.
इसे भी पढ़ेंः#ElectionResults2019- बीजेपी की जबरदस्त जीत पर मोदी बोले – फिर भारत की जीत हुई
रांची में भाजपा मुख्यालय में जोरशोर से आतिशबाजी हुई. एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर जीत की बधाई देते नजर आये.
ऐसा ही कुछ नाजरा चतरा में भी दिखायी दिया. जहां भाजपा के कार्यकर्ता सांसद सुनील सिंह की बढ़त और मोदी की ऐतिहासिक जीत की खुशियां मनाते नजर आये. नेता-कार्यकर्ता होली और दीवाली मनाते दिखे.
इधर रांची के धुर्वा में भी भाजपाई जीत की खुशियां मनाते दिखे.
इधर गिरिडीह सीट से एनडीए के प्रत्याशी और आजसू नेता चंद्र प्रकाश चौधरी शुरूआत से ही बढ़त बनाये हुए हैं. वो जेएमएम के जगरनाथ महतो से अबतक के रूझानों में आगे चल रहे हैं. उन्होंने अपनी जीत को गिरिडीह की जनता की जीत बताया है. साथ ही कहा कि जो काम गिरिडीह में अधूरे पड़े हुए थे, उसे पूरा करने का काम करेंगे.
जहां तक केंद्र के मंत्री बनाये जाने पर उन्होंने कहा कि ये एनडीए गठबंधन को देखना है. इस पर कुछ नहीं कह सकते.
इसे भी पढ़ेंः#ElectionResults2019- मोदी सुनामी में बह निकले कई दिग्गज, दिग्गी-शॉटगन जैसे नेताओं का सूपड़ा साफ