
Dumka: जेएमएम का गढ़ माने जाने वाले दुमका में ही पार्टी पिछड़ रही है. दुमका सीट से जेएमएम सुप्रीमो और दिशोम गुरू शिबू सोरेन पीछे चल रहे हैं. मोदी लहर में बीजेपी के सुनील सोरेन इस सीट पर बढ़त बनाये हुए हैं.
17 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे गुरूजी
दुमका में 8 वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. जहां भाजपा के सुनील सोरेन अपनी बढ़त कायम रखे हुए है. आठवें राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद शिबू सोरेन 17129 मतों से पीछे हो गये है. आठवें राउंड में शिबू सोरेन को 181038, जबकि भाजपा के सुनील सोरेन को 198167 मत मिले हैं.
कुल 21 राउंड में मतगणना होगी. 17 राउंड में नाला विधानसभा की मतगणना की जायेगी.19वें राउंड में शिकारीपाड़ा, जामताड़ा और सारठ की वोटों की गिनती संपन्न होगी.
20वें राउंड में जामा और 21वें राउंड में दुमका विधानसभा की मतगणना पूरी होगी. इसके बाद प्रत्येक विधानसभा की पांच-पांच बूथ के वीवीपैट की गिनती और मिलान होगा. उसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जायेगा.
इसे भी पढ़ेंः#ElectionResults2019- रूझानों में एनडीए 300 पार, यूपीए 100 सीटों पर आगे