
Ghatshila: पोटका प्रखंड के हरिणा व नारदा पंचायत में बुधवार को नवनिर्वाचित मुखियों तथा वार्ड सदस्यों को पद और गोपनीयता dh शपथ तथा उपमुखिया का निर्वाचन निर्वाची पदाधिकारी के देखरेख में संपन्न हुआ. बतौर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ निखिल कच्छप ने हरिणा पंचायत की मुखिया सरस्वती मुर्मू को तथा निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ इम्तियाज अहमद ने नारदा पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया मीरू सरदार को शपथ दिलायी. तदुपरांत दोनों पंचायत में उपमुखिया का चुनाव कराया गया. हरिणा पंचायत में वोटिंग प्रक्रिया में दस वार्ड सदस्यों में छह का समर्थन पाकर जयंती बारीक उपमुखिया चुनी गई. इनके प्रतिद्वंदी अशोक सरदार को चार का समर्थन मिला. उपमुखिया का चुनाव होने पर निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उन्हें पद और गोपनीयता का शपथ दिलायी गई. इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीईईओ तेजेंद्र कौर,अंचल निरीक्षक नवीन पूर्ति, बीपीआरओ अख्तर हुसैन, सहायक शिक्षक लखींदर सरदार, ग्राम प्रधान ब्रजाकंन दंडपाट सहित वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे.