
Ranchi : चुनाव आयोग ने देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री को हटाने का आदेश दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि मंजूनाथ भजंत्री किसी भी चुनाव में बिना चुनाव आयोग की अनुमति के डीसी नहीं रह सकते हैं. चुनाव आयोग ने कहा है कि मंजूनाथ भजंत्री को निशिकांत दुबे की शिकायत पर पक्ष रखने के लिए पर्याप्त समय दिया गया, पर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र भेज कर कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही कहा है कि उन पर अनुशासात्मक कार्रवाई की जाये.
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के साथ उनका विवाद चल रहा है. देवघर डीसी ने निशिकांत दुबे पर एक दिन में कई एफआइआर दर्ज कराये थे. उनके खिलाफ भाजपा ने आंदोलन छेड़ रखा था. भाजपा ने आरोप लगाया था कि देवघर डीसी झामुमो के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें : झारखंड में TAC गठन का मामला लोकसभा में उठा, जनजातीय मंत्रालय का जवाब- विधि सम्मत कार्रवाई होगी