JharkhandRanchi

निर्वाचन आयोग ने सर्विस वोटरों को मतदाता सूची में शामिल करने का दिया अंतिम अवसर

Ranchi : आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने सर्विस वोटरों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने का अंतिम अवसर प्रदान किया है. आयोग के अवर सचिव पवन दीवान ने इस संबंध में सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर सर्विस वोटरों को शामिल करने का निर्देश दिया है. आयोग ने चुनाव को लेकर होनेवाले नामांकन की तिथि के दस दिन पहले तक सर्विस वोटरों को जोड़ने की बातें कही हैं. इसके लिए फॉर्म 2, 2ए और 3 के जरिये आवेदन देने का निर्देश दिया है. देश के दूरस्थ इलाकों में पोस्टेड सर्विस वोटर अपने रिकॉर्ड अधिकारी, कमांडिंग अफसर, संबद्ध अधिकारी के जरिये मतदाता सूची से संबंधित आवेदन को आयोग तक बढ़ाने की औपचारिकताएं पूरी करें. सर्विस वोटरों के नाम मतदाता सूची में लगातार मतदाता सूची अपडेशन कार्यक्रम के तहत जोड़े जा रहे हैं, यह आयोग की सतत प्रक्रिया भी है.

सर्विस वोटरों की संख्या देश भर में 16,62,993

निर्वाचन आयोग के अनुसार 2014 की तुलना में सर्विस वोटरों की संख्या 3.35 लाख से अधिक बढ़ी है. 2014 के लोकसभा चुनाव के समय सर्विस वोटरों की संख्या 13,27,627 थी. वह 22 फरवरी 2019 तक बढ़कर 16,62,993 हो गयी है. आयोग के अनुसार अब भी काफी सर्विस वोटर छूटे हुए हैं और निर्वाचन से महरूम रहते हैं. कोई भी सर्विस वोटर मतदान की प्रक्रिया से छूटे नहीं, इसका प्रयास निर्वाचन आयोग कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- #Saryu Roy ने कहा बकोरिया मामले में SC जाकर सरकार की जगहंसाई हुई, Kunal Sarangi ने कहा उदाहरण पेश…

Related Articles

Back to top button