
Ramgarh: जिले के सिरका गांव के अरगड्डा मे वज्रपात गिरने से सिरका निवासी धनेश्वर महतो की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शाम लगभग 4 बजे बारिश के दौरान वज्रपात की घटना हुई जिसमें अरगड्डा स्टेडियम के पास पशुओं को चराने के दौरान वृद्ध धनेश्वर महतो एक पेड़ के नीचे मौजूद थे तो इस दौरान ही वह इसकी चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना में कई पशु भी हताहत हुए हैं.धनेश्वर महतो की उम्र लगभग 70 साल बताई जा रही है और वह सिरका कॉलोनी में निवास करते थे. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और प्रशासन को से दे दी है ताकि वज्रपात के कारण होने वाली मौत से संबंधित मुआवजा राशि उनके परिजनों को दी जा सके.
इसे भी पढ़ें: मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने उग्रवाद प्रभावित बेंगोकला पंचायत के विभिन्न गांवों का किया दौरा