
Giridih : गिरिडीह के निमियाघाट थाना इलाके के इसरी बाजार से लापता आठ वर्षीय बच्चा आर्यन कुमार का दूसरे दिन शनिवार को भी पता नहीं चला. इसरी बाजार के अरगाघाट निवासी बालेश्वर यादव का आठ वर्षीय बेटा आर्यन कुमार शुक्रवार की शाम घर से लापता हुआ था.
इसे भी पढ़ें : दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत, देश के लिए ऐतिहासिक क्षण: धर्मेंद्र प्रधान
बेटे के गम में दो दिन से कुछ भी नहीं खाया है मां ने
आर्यन के लापता होने से उसकी मां सुषमा देवी को गहरा आघात पहुंचा है. बेटे के खो जाने के कारण मां ने दो दिन से कुछ भी नहीं खाया है. मुहल्ले से आर्यन के लापता होने के बाद अब इलाके के अन्य लोग भी बच्चों के प्रति सतर्कता बरत रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, आठ वर्षीय आर्यन रोज की तरह शुक्रवार की शाम अपने दोस्तों के साथ खेलकर लौटा. कुछ देर बाद शाम पांच बजे वह दोबारा घर से बाहर निकला.
इसके बाद से आर्यन का कोई पता नहीं चला. काफी देर तक बेटे के नहीं लौटने पर माता-पिता बालेशवर यादव और सुषमा देवी ने बेटे को तलाशना शुरू किया.
जब आर्यन का कहीं कुछ पता नहीं चला, तो परिजनों ने मामले की जानकारी निमियाघाट थाना पुलिस को दी. इस मामले में एसडीपीओ नीरज सिंह के निर्देश पर विशेष जांच दल का गठन किया गया है. लेकिन, शनिवार शाम खबर लिखे जाने तक बच्चे की कोई जानकारी नहीं मिली थी.
इसे भी पढ़ें : पूजा भारती हत्याकांड का खुलासा दो दिनों के अंदर : डीजीपी