
Musabani : कोरोना काल के कारण लगभग दो वर्षों से ईद उल फितर का त्योहार नहीं मनाया जा सका था. सामान्य स्थिति होने के बाद इस वर्ष मंगलवार को ईद उल फितर की नमाज शहर के सभी ईदगाह और मस्जिदों में पढ़ी जाएगी . ईद की तैयारी को लेकर बाजार में रौनक देखी जा रही है . संजय टेक्सटाइल के मालिक कपड़ा व्यापारी वरुण गुप्ता ने उत्साह के साथ बताया कि ईद के त्यौहार के कारण कारोबार में काफी उछाल है . बाजार अति उत्साहित है . कपड़ा सहित सभी जरूरी सामान की खरीदारी हो रही है . विशेषकर महिलाएं खरीदारी में लगी हुई हैं . जबकि पिछले दो वर्षों के मुकाबले इस वर्ष महंगाई चरम पर है . बाजार में लगभग 20% का उछाल है . तेजी बड़ी बनी हुई है . उसके बावजूद लोग खुलकर खरीदारी कर रहे हैं . इस वर्ष ईद का कारोबार काफी अच्छा होने की उम्मीद है .
Slide content
Slide content
ये भी पढ़ें- उलीडीह में पकड़ाए चोर ने गोलमुरी में भी दिया था चोरी की घटना को अंजाम, पूछताछ में किया खुलासा
फोटो। कपड़ा व्यापारी वरुण गुप्ता