
Ranchi: झुंड से बिछड़कर एक जंगली हाथी रांची के लापुंग में कुएं में गिर गया है. ग्रामीणों को तड़के खेत जाते समय हाथी के कुएं में गिरने की सूचना मिली. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. हाथी को कुएं से निकालने के प्रयास में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ेंःझारखंड में 24 घंटे में कोरोना से 50 मरीजों की मौत, 3992 नये मामले, रांची में 11 की जान गयी
माना जा रहा है कि हाथी रात के अंधेरे में गांव के पास से गुजरते समय वह एक गहरे कुएं में गिर गया है. कुआं गहरा होने की वजह से हाथी अपने आप कुएं से निकलने में असमर्थ है. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है.
इसे भी पढ़ेंःस्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर और आरक्षी की कोरोना से मौत, राज्य में 150 पुलिसकर्मी संक्रमित
गौरतलब है कि रांची के आसपास जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. कुछ दिन पहले रांची के बेड़ो में हाथी की करंट से मौत हो गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि जंगली हाथियों का झुंड रोज रात में आकर आतंक मचाता है. कई गांवों के लोग जंगली हाथियों से परेशान हैं. कई गांव ऐसे है, जहां रोजाना रात को जंगली हाथियों का झुंड गांव की ओर पहुंचता है. ऐसे में गांव के लोग काफी डरे-सहमे रहते हैं.