
Patna : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर के कम होते ही नीतीश सरकार ने बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए 6 जुलाई से सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में अंतिम मुहर लगेगी. वहीं शिक्षा विभाग ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें – सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम को हाइकोर्ट से राहत
आपको बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया था कि स्थिति की समीक्षा कर 6 जुलाई के बाद शैक्षणिक संस्थान खोले जायेंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि सरकार और शिक्षा विभाग दोनों की चाहत है कि बच्चों की शैक्षिक गतिविधियों में अंतराल जितना कम हो, उनके कॅरियर के लिए उतना ही अच्छा रहेगा. इसलिए अगर कोरोना संक्रमण पर रोकथाम लगी रही तो 6 जुलाई के बाद सबसे पहले उच्च शैक्षणिक संस्थान खोले जायेंगे. उसके बाद माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूल और फिर अगले चरण में मध्य विद्यालय और सबसे अंत में प्राथमिक विद्यालय खोले जायेंगे.


आपको बतातें चले कि बिहार में 6 जुलाई को अनलॉक-3 समाप्त हो रहा है और इसके बाद शैक्षणिक संस्थानों को खोले जाने की तैयारियां आरंभ हो गयी हैं.




इसे भी पढ़ें – कश्मीर में फिर बड़े आतंकी हमले की कोशिश! अब कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास दिखे 2 ड्रोन, सेना की फायरिंग