
Ranchi: मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने विभाग आवंटित करने से संबंधित सूचना जारी की है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार आलमगीर आलम को संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग पंचायती राज विभाग दिया गया है. वहीं, रामेश्वर उरांव को वित्त विभाग योजना एवं विकास विभाग वाणिज्य कर विभाग खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
काफी दिनों से बीमार चल रहे जगन्नाथ महतो को मंत्रालय वापस कर दिया गया है. उन्हें स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अलावा उत्पाद मद्य निषेध विभाग भी दिया गया है. इसके अलावा हफीजुल अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन, पर्यटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें :जस्टिस अष्टम उत्तम आनंद की मौत का मामला: मंत्री बन्ना गुप्ता ने 7 दिनों में धनबाद डीसी और एसपी से मांगी रिपोर्ट
जगन्नाथ महतो से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से मिलने उनके आवास पहुंचे. महतो का हालचाल जाना. मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत हुये.
साथ ही मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश भी दिये. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी मौजद थे.
इसे भी पढ़ें :पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में इंजीनियरों का ट्रांसफर, सुनील कुमार और अनूप महतो बने टेक्निकल एडवाइजर