आपदा विभाग से शिक्षा विभाग ने नहीं ली अनुमति, 21 से स्कूल खुलेंगे या नहीं, संशय बरकरार

Ranchi : अब तक 21 सितंबर से राज्य में स्कूल खोलने की कवायद हुई थी. पर स्कूल खुलेंगे या नहीं इसपर संशय बरकरार है. अब तक यह चर्चा है कि स्टूडेंट्स परामर्श के लिए 21 सितंबर से स्कूल आ सकेंगे. इसके लिए मुख्य सचिव और आपदा प्रबंधन विभाग की अनुमति मिलनी थी. पर 18 सितंबर तक निर्णय नहीं हो पाया है. इसके साथ ही गौर करने वाली बात ये भी है कि शिक्षा विभाग की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग से कोई भी अनुमति अब तक नहीं मांगी गयी है. जिससे स्कूल खुलेगा या नहीं इसपर अभी भी कंफ्यूजन है. जिससे गृह मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, स्कूल 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें –मोरहाबादी मैदान में सहायक पुलिसकर्मियों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज (देखें वीडियो)
अब शिक्षा विभाग करेगी समीक्षा
इस संबंध में शिक्षा परियोजना निदेशक शैलेश चौरसिया ने बताया कि अब तक हमारी तैयारी 21 सितंबर से स्कूल खोलने की थी. लेकिन निर्णय नहीं हो पाने की वजह से स्कूल 30 सितंबर तक बंद ही रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, अब शिक्षा विभाग समीक्षा करेगी. समीक्षा के बाद स्कूल खोलने को लेकर निर्णय लिया जायेगा.
गौरतलब है कि वर्तमान में क्लास नौ से 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की बात कही गयी थी. जिसमें कहा गया था कि बच्चे अभिभावक की अनुमति से स्कूल जाकर शिक्षकों से विषयवार परामर्श ले सकते हैं.
अनुमति मिल भी जाये तो स्कूल खोलना संभव नहीं
21 सितंबर से हाइ और प्लस टू स्कूल खोलने की मियाद को दो ही दिन बचे हैं. इसमें एक दिन शनिवार और दूसरा दिन रविवार है. अगर स्कूल खोलने की अनुमति मिल भी जाती है तो स्कूल खोलना संभव नहीं है. स्कूल खोलने से पहले स्कूलों की साफ-सफाई करनी होगी. साथ ही सेनेटाइजेशन भी कराना होगा. स्कूल के हर कमरे और बेंच डेस्क की सफाई करानी होगी. माना जा रहा है कि इसमें कम से कम दो दिन का समय स्कूलों को लगेगा.
इसे भी पढ़ें – अधिवक्ता राजीव कुमार के भाई से गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी